हरिद्वार

नशा तस्करों पर ज्वालापुर पुलिस कस रही शिकंजा, 25 किलो गांजा बरामद

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्कर, चाहते थे मोटा मुनाफा कमाना

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जहां कावड़ मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवान 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं तो वहीं ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 25 किलो गांजे की तस्करी करने आए उत्तर प्रदेश के दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल द्वारा कावड़ मेले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त कोतवाली प्रभारी, थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। वही जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक टीम गठित कर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। वही इस बाबत पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने बताया की ज्वालापुर पुलिस द्वारा सराय रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास से लोकेश कुमार शर्मा और राहुल प्रताप सिंह जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जिनके कब्जे से चेकिंग के दौरान 25 किलो गांजा के साथ एक शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला की कावड़ मेले में भीड़ का अधिक फायदा उठाकर यूपी से ला रहे गांजे को कावड़ियों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे। उन्होंने बताया कि दोनों नशा तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकरण किया गया है, और आगे का इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश बिष्ट, उ०नि० बिरेंद्र नेगी चौकी प्रभारी रेल, उप निरीक्षक विकास रावत, हे०कां प्रेम सिंह, हे०का हिमेश, का० नवीन क्षेत्री, का० सन्दीप कुमार, कां० हेमंत पुरोहित, कां० अमित गोड़ ओर का० सुनील दत्त शामली रहें।

Related Articles

Back to top button