हरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस का चाइनीज मांझा को लेकर जनजागरुकता अभियान, चाईनीज मांझे से रहे दूर, जनता को दिया संदेश

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस चाइनीज मांझे को लेकर अभियान के साथ-साथ लोगों को जागरूकता कर रही है। चाइनीज मांझा से लोगों की जान पर खतरा बना रहता है और चाइनीज मांझे से दुर्घटना को रोकने के लिए ज्वालापुर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चल रही है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में राजकीय इण्टर कालेज ज्वालापुर में चौकी प्रभारी रेल समीप पाण्डेय द्वारा जनजागरुकता कार्यक्रम के दौरान बैनर लगाकर चाईनीज मांझे के दुष्प्रभाव व उससे होने वाली दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में स्कूल के छात्रा–छात्राओं व अन्य आम नागरिको को सम्बोधित किया गया। वहीं जनजागरुकता कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पार्षद, राजकीय इण्टर कालेज ज्वालापुर के प्रधानाचार्य तथा अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहे। ज्वालापुर पुलिस द्वारा स्कूल के छात्र–छात्राओं व अन्य उपस्थित लोगो से पतंगबाजी के दौरान चाईनीज मांझे का प्रयोग ना किये जाने हेतु अवगत कराया गया साथ ही यह भी बताया गया कि थाना क्षेत्र में चाईनीज मांझे की बिक्री पूर्णतः प्रतिबन्धित है यदि कोई चाईनीज मांझे की बिक्री करता हुआ पाया गया तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें सम्बन्धित को बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button