हरिद्वार

ज्वालापुर के व्यापारियों ने भाजपा से की हरजीत सिंह को हरिद्वार मेयर का टिकट देने की मांग

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर के व्यापारियों ने दावा किया है कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान केवल हरजीत सिंह ही कर सकते हैं। शनिवार को व्यापारियों ने ज्वालापुर बाजार के गुरुद्वारे में बैठक की और हरिद्वार नगर निगम चुनाव पर चर्चा की। ज्यादातर व्यापारियों ने हरजीत सिंह को भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई और भाजपा हाई कमान से हरजीत सिंह को ही टिकट देने की मांग की। गौरतलब है कि हरिद्वार नगर निगम की सुगबुगाहट तेज हो गई है। नगर निगम का हर वर्ग अपने हितों के अनुसार नगर निगम का मेयर बनाना चाहता है। शनिवार को हरिद्वार के ज्वालापुर के व्यापारियों ने गुरुद्वारे में बैठक की और भाजपा के प्रत्याशी को लेकर चर्चा की। व्यापारियों ने बताया कि हरिद्वार में वो उसे समर्थन करेंगे जो व्यापारी हितों की बात करता हो। वैसे तो हरिद्वार में कई लोग नगर निगम का मेयर बनने की दावेदारी पेश कर रहे हैं लेकिन उन्हें एक ऐसा मेयर चाहिए जो जनता के साथ साथ व्यापारियों की हितों की बात करता हो। टिकट पाने की की होड़ में कई नेता लाइन में है लेकिन वो ऐसे नेता को अपना मेयर चुनना चाहेंगे जो व्यापारियों की समस्या का निदान कर सके। व्यापारियों ने बताया कि ज्वालापुर के बाजारों में सबसे बड़ी समस्या बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की है। एचएरडीए की मनमानी, साफ सफाई, बिजली पानी सड़क स्वास्थय जैसी तमाम समस्याएं हैं जिनका आज तक समाधान नहीं हो पाया। व्यापारियों ने भाजपा हाई कमान से मांग की है कि हरजीत सिंह जैसे होनहार नेता को ही मेयर पद का टिकट दिया जाए और इसके लिए वह भाजपा हाई कमान से बातचीत करेंगे और मजबूती से सरकार के सामने अपना पक्ष भी रखेंगे। वही हरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा अनुशासन वाली पार्टी है। पार्टी जिस किसी को भी टिकट देगी सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और अपने प्रत्याशी को भारी जीत भी दर्ज कराएंगे।

Related Articles

Back to top button