पिरान कलियर

भिक्षा नहीं, शिक्षा दें: कलियर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और भिक्षावृत्ति को रोकने के उद्देश्य से कलियर पुलिस ने “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। इस अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में लोगों को समझाया कि बच्चों को भीख मांगने के लिए मजबूर करने के बजाय उन्हें स्कूल भेजना चाहिए।

अभियान का उद्देश्य
कलियर पुलिस का यह अभियान उन बच्चों की मदद करने के लिए शुरू किया गया है जो किसी न किसी कारण से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और भीख मांगने के लिए मजबूर होते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित न करें, बल्कि ऐसे बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग करें।

अभियान के तहत किए गए कार्य
स्थानीय लोगों को जागरूक करना: पुलिसकर्मियों ने बाजारों, धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को समझाया कि बच्चों को भीख देने की बजाय उनकी शिक्षा में मदद करें।

पोस्टर और बैनर लगाना: भिक्षा नहीं, शिक्षा दें जैसे संदेशों वाले पोस्टर और बैनर विभिन्न जगहों पर लगाए गए।

बच्चों से बातचीत: पुलिस ने भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों से बातचीत की और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया।

समाजसेवियों और संस्थाओं से सहयोग की अपील: पुलिस ने स्थानीय समाजसेवी संगठनों से अनुरोध किया कि वे इन बच्चों की शिक्षा में मदद करें।

पुलिस का संदेश
कलियर पुलिस का कहना है कि यदि समाज मिलकर प्रयास करे तो भिक्षावृत्ति को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि लोग भीख देने के बजाय बच्चों की शिक्षा के लिए योगदान करें। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि जो लोग बच्चों से जबरन भीख मंगवाते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कलियर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी बच्चे को भीख मांगते देखें तो उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उसे शिक्षा से जोड़ा जा सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम पर उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान एएसआई देवेंद्र कुमार, मोहन लाल, मुकेश कुमार, वसीम आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button