अवैध खनन पर कलियर पुलिस ने कसा शिकंजा, डम्पर सहित तीन वाहन सीज
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। कलियर थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डंपर सहित तीन वाहनों को सीज किया है, कलियर पुलिस की कार्रवाई के चलते खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। वहीं क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने अवैध खनन के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोहलपुर रोड पर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम यह रहा कि अवैध खनन सामग्री से भरे एक डम्पर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर ही पकड़कर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर दिया गया। इन वाहनों में मिट्टी व रेत भरी हुई थी, जिन्हें बिना अनुमति परिवहन किया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार कलियर पुलिस ने रातभर अभियान चलाते हुए
पुलिस टीम ने रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक लगातार अभियान चलाकर खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त पहलकदमी दिखाई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम जनमानस की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। दिन के समय यदि कोई खनन वाहन बिना अनुमति संचालित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने कलियर पुलिस द्वारा की जा रही निरंतर सख्त कार्रवाई की प्रशंसा की है। थाना पिरान कलियर की टीम ने जिस प्रतिबद्धता और जिम्मेदारी के साथ अवैध खनन पर नकेल कसी है, वह क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति पुलिस की दृढ़ता को दर्शाता है। रातभर चलाया गया यह अभियान पुलिस की कर्मठता, सतर्कता और जनहित के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।











