रात्रि कर्फ्यू का किया उल्लघंन, कालसी थाना पुलिस ने की 5 पर कार्रवाई
रजत चौहान प्रधान सम्पादक
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार/देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में रात्रि कर्फ्यू में कोरोना-19 संक्रमण के बचाव हेतु उत्तराखण्ड शासन के आदेश के आलोक मे जिला मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश निर्देशों का उल्लघंन कर रात्रि लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति के जानबूझकर विधिपूर्वक प्रख्यापित आदेश का उल्लंघन करने के दृष्टिगत थानाध्यक्ष कालसी देहरादून द्वारा थाना कालसी क्षेत्रान्तर्गत में संदीप कुमार पुत्र श पदम प्रकाश निवासी हरिपुर कालसी गेट थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष, राहुल जोशी पुत्र प्रकाश जोशी निवासी डमेट अशोक आश्रम विकासनगर देहरादून उम्र 26 वर्ष, जगदीश पुत्र प्रेम सिंह निवासी वार्ड 5 अंबारी विकासनगर देहरादून उम्र 45 वर्ष, वसीम पुत्र मोहम्मद हसन निवासी वार्ड नंबर 4 जीवनगढ़ अंबाडी विकास नगर जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष व यासीन पुत्र घुमण निवासी मुल्शाक भरानु तहसील चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 35 वर्ष पर द्वारा रात्रि के समय अनावश्यक रूप से इधर उधर घूमकर संक्रमण को फैलाने जैसा कृत्य करने पर इनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन एक्ट में अभियोग पंजीकृत किये गये है। थाना कालसी क्षेत्र अंतर्गत में कोविड 19 ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगातार चैकिंग की जा रही है तथा इससे बचाव हेतु लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन न करने वालो के विरुद्ध कड़ाई से कार्यवाही की जा रही है।