हरिद्वार

कन्हैया चंचल को जिला अध्यक्ष व आशु चंचल को महासचिव बनाए जाने पर ख़ुशी की लहर

महालक्ष्मी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु अरोड़ा व शहर उपाध्यक्ष एवं संयोजक संजय चौहान ने दी बधाई

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत रजिस्टर्ड उत्तराखंड हरिद्वार राष्ट्रीय संगठन से कन्हैया चंचल को जिला अध्यक्ष बनाए जाने के संदर्भ में सम्मान समारोह कनखल वाल्मीकि आश्रम में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील झंझोट का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के अध्यक्ष सागर बेनीवाल जी ने की और बैठक में उपस्थित प्रदेश के महामंत्री दीपक चावरिया प्रदेश के कोषाध्यक्ष अजय गोगलिया गढ़वाल मंडल अध्यक्ष जीत सिंह एवं हरिद्वार जिला प्रभारी सुरेंद्र बिरला उपस्थित रहे। बैठक में कन्हैया चंचल को जिला अध्यक्ष एवं आशु चंचल को जिला महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया है। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा की हमे जो जिम्मेदारी मिली है उसे बखूभी निभाई जाएगी। संगठन व समाज को मजबूत दिशा में ले जाने के लिए नए आयाम स्थापित किए जाएँगे। समाज के हर वर्ग व कार्यकर्ता को साथ लेकर सामाजिक करते भी किए जाएँगे।

Related Articles

Back to top button