
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। दुकान में हुई लूट की घटना के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को थाना कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते वर्ष कुछ बदमाशो ने ग्राम पंजनहेडी स्थित एक दुकान में तमंचे से फायरिंग कर दुकानदार से लगभग 60 हजार रुपये नगद व 3 सोने की चैन लूट ली थी। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने लूट की धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल और घटना में शामिल बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने 12 अगस्त 2024 को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश मोहित को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद घटना में शामिल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन जानसठ थाना भोपा मुजफ्फरनगर का रहने वाला मोहित पुत्र राजेश कुमार पुलिस के हाथ नहीं लग पाया था। एसएसपी के निर्देश पर फरार एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने लगातार फरार चल रहे मोहित को गुरुकुल कांगडी अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी चन्द्रमोहन सिंह, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई रमेश कुमार सैनी, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राजू सैनी शामिल रहे।