कनखल पार्षद और समाजसेवी भूपेंद्र कुमार पहुंचे पंजाब, बाढ़ पीड़ितों को की राहत सामग्री वितरित
हरिद्वार से मदद के लिए आगे आए भूपेंद्र कुमार, जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन कीट

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां इस समय पंजाब बाढ़ग्रस्त हो गया है तो वहीं लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं पंजाब में बाढ़ के चलते 23 जिलों के 1400 से ज्यादा गांव चपेट में आ गए हैं। इन दिनों पूरा पंजाब भयावह बाढ़ का चपेट में है, चारों ओर पानी-पानी नजर आ रहा है।
जहां लोगों द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है तो वही हरिद्वार जिले के कनखल क्षेत्र अंतर्गत पार्षद और वरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ पंजाब पहुंचकर इस आपदा की घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। पार्षद भूपेंद्र कुमार द्वारा पंजाब में जरूरतमंद लोगों को 200 राशन किट, पानी की बोतलें, दवाइयां, दलिया और अन्य जरूरी सम्मान वितरित किया गया है।
वहीं भूपेंद्र कुमार ने बताया कि पंजाब में आई आपदा ने वहां के किसानों और आम नागरिकों को गहरा नुकसान पहुंचाया है। घरों और खेतों में पानी घुस जाने से जीवन यापन की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। ऐसे समय में मानवता के नाते हरिद्वार से सेवा भाव के साथ राहत सामग्री पहुंचाना आवश्यक था। उन्होंने बताया कि हरिद्वार नगर निगम से यह पहली सेवा पंजाब भेजी गई है। इस कार्य में करीब 60 पार्षदों, मेयर, विधायक और सांसद का भी सहयोग रहा। भूपेंद्र कुमार ने कहा कि समाजसेवा के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सबको एकजुट होकर काम करना होगा। आपदा में लोगों को राहत देना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और हरिद्वार के लोग हमेशा से सेवा कार्यों में अग्रणी रहे हैं। वहीं कनखल पार्षद और वरिष्ठ समाजसेवी भूपेंद्र कुमार की लोगों द्वारा सराहना भी की जा रही है।