हरिद्वार

कनखल पुलिस ने नव वर्ष पर बचाई 05 व्यक्तियों की जान, लोगो ने कि प्रशंशा: पढ़िए पूरी खबर

अविनाश गुप्ता हरिद्वार जिला प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अविनाश गुप्ता) हरिद्वार। बीती रात्रि समय करीब1:00 बजे सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार से थाना कनखल को सूचना प्राप्त हुई कि एक कार आइरिस पुल निकट शंकराचार्य चौक की रेलिंग तोड़कर गंगा नदी में गिर गई है। जिसमें कुछ लोग सवार हैं सूचना मिलते ही थाना कनखल से रात्रि चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार मय टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक कार गंगा नदी में गिरी हुई है जिसमें कुछ लोग फंसे हुए थे जो गंगा नदी में डूब रहे थे। पुलिस टीम द्वारा उच्चअधिकारीगणों को सूचना दी गई व सूझ बूझ का परिचय देते हुए तत्काल जल पुलिस को भी मौके पर रेस्क्यू हेतु बुलाया गया जिस पर पुलिस द्वारा बिना देरी किए हुए मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद व स्थानीय लोगों की मदद लेते हुए काफी मशक्कत के बाद गंगा नदी में डूबते हुए 5 लोगों जिनमे देवेंद्र पुत्र राजेंद्र, निवासी समराडा, पानीपत, हरियाणा (वाहन चालक), साहिल पुत्र धर्मवीर, निवासी सरकथल, सोनीपत, हरियाणा, जितेंद्र पुत्र सुनहरा, निवासी इसराना उपरोक्त हरियाणा, राजेश पुत्र बलवान सिंह निवासी उपरोक्त हरियाणा, दीपक पुत्र बलवीर सिंह निवासी उपरोक्त हरियाणा को सुरक्षित सकुशल बाहर निकाला गया एवं प्रारंभिक उपचार हेतु तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल हरिद्वार ले जाया गया व प्राथमिक उपचार दिलाया गया। पुलिस के इस कार्य को आम जनता द्वारा पानी से निकले गए व्यक्तियों द्वारा अधिक प्रशंसा की गई। पुलिस टीम में उ०नि हेमकांत सेमवाल, खेमेंद्र गंगवार चौकी प्रभारी जगजीतपुर, थाना कनखल, का० नितिन, का० संतोष रावत, का० प्रदीप कुमार, का० कृपाल सिंह, प्रवीण शर्मा उपनल गोताखोर जल पुलिस, गौरव शर्मा उपनल गोताखोर जल पुलिस शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button