थाना कनखल पुलिस ने अवैध तमंचे व अवैध शराब के साथ तीन को दबोचा
नीटू कुमार हरिद्वार जिला सवांददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। उच्च अधिकरीयों के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ सट्टा व अवैध शस्त्र आदि अभियान के अंतर्गत थाना कनखल पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर थाना कनखल क्षेत्र में अभियुक्त सचिन पुत्र गोपाल निवासी जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार को 48 पव्वे अवैध देसी शराब, अंकित पुत्र मोहन कश्यप निवासी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली नगर, हरिद्वार को 38 पव्वे अवैध देसी शराब पिकनिक मारका व राजीव पुत्र स्वर्गीय सुमेर चंद निवासी रमा विहार, जमालपुर कला, थाना कनखल को एक अधत तमंचा 315 बोर में एक जिंदा कारतूस के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमकांत सेमवाल, खेमेंद्र गंगवार प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल, का० नितिन, का० संतोष रावत, का० प्रदीप कुमार, का० कृपाल सिंह, का० जयपाल, का० पप्पू कश्यप शामिल रहे।