नंद विहार स्थित जीवनदीप आश्रम में छह दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव पांच जुलाई से आगामी दस जुलाई तक चलेगा
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। जीवनदीप आश्रम में प्रारंभ हुआ छह दिवसीय गुरु पूर्णिमा का उत्सव जो पांच से दस जुलाई तक चलेगा।प्रातः काल जीवनदीप पीठाधीश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज के मार्गदर्शन में माता, बहनों के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण करके अपने यथास्थान आश्रम में संपन्न हुई।उपरांत भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, भंडारा मनीष त्यागी के द्वारा कराया गया। बड़ी संख्या में भक्तजन माता, बहनों ने कलश यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई और आज सायंकाल से प्रारंभ हो रही देवी भागवत कथा जो पंडित रमेश सेमवाल महाराज के द्वारा भक्तों को श्रवण कराई जाएगी, तदुपरान्त सभी भक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। प्रथम दिवस कार्यक्रम में राजेंद्र चौधरी, बृजमोहन सैनी, प्रेम चौधरी, ललित कश्यप, निकुंज सैनी, गौरव सैनी, श्रीमती सुदर्शना सैनी, शशि दुबे, शशि सिंह, प्रवेश सैनी, रूबी सैनी एवं समस्त महिला मंडल आचार्य संतोष नौटियाल, सुनील नौटियाल, मोहित शास्त्री, प्रदीप भगत, ललित पांडे, आशीष पांडे, राजू यादव आदि भक्तगण मौजूद रहे।