लक्सर

ग्रामीण क्षेत्रों में भी करवा चौथ की रही धूम और अब कल रविवार को अहोई अष्टमी की हो रही है तैयारी

नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में करवा चौथ की जबरदस्त धूम रही। जगजीतपुर, मिसरपुर, अजीतपुर, सुल्तानपुर, पदार्थ, रानी माजरा, लक्सर, खानपुर, लंढौरा समेत विभिन्न गांव में करवा चौथ के व्रत और पूजन को लेकर महिलाओं में तथा ग्रामीण लोगों में बेहद उत्साह नजर आया और अब ग्रामीण परिवेश से जुड़ी हुई महिलाएं अहोई अष्टमी के व्रत की तैयारी कर रही हैं। आज दिन भर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने जबर्दस्त खरीदारी की है। मिसरपुर गांव की रहने वाली आरती सैनी ने बताया कि करवा चौथ को लेकर पूरे ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में जबरदस्त उत्साह था और अब उतना ही उत्साह अहोई अष्टमी को होने वाले व्रत को लेकर है। अहोई अष्टमी रविवार 5 नवंबर को है। जहां करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पति के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन और अपने अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं। वहीं अहोई अष्टमी का व्रत महिलाएं अपनी संतान की सुख समृद्धि दीर्घायु और उनके स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य के लिए रखती हैं।

Related Articles

Back to top button