हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटारपुर चोराहा स्थानीय पुलिस की उपेक्षा का शिकार
गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। हरिद्वार लक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटारपुर चोराहा गढ़वाल मण्डल के सर्वाधिक दुर्घटना स्थलों में से एक है। उसके बावजूद स्थानीय पुलिस की इस महत्वपूर्ण पॉइंट पर अराजक तत्वों से आम जनता की सुरक्षा और सड़क सुरक्षा मे रुचि न लेना निराशाजनक है। जहाँ हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा कानून व्यवस्था के लिए विभिन्न विषयों में सफलता ली है तो आसपास के कई गांवों से स्थानीय जनता चाहती है कि इस जगह सीसीटीवी कैमरे लगे और यहाँ ट्रैफ़िक पुलिस की व्यवस्था हो। दिन हो या रात यहाँ अराजक तत्व और अपराधी प्रवर्ती के लोग बेखौफ घूमते है। बिना नंबर की प्लेट और साइलेंसर से पठाखे चलाकर बिगड़ेल लड़के भय का माहौल बनाने मे अपनी शान समझते है। इस स्थान पर स्कूल होने के बावजूद तेज गति से वाहन निकलते है जिससे किसी छात्र के साथ अप्रिय घटना भी घट सकती है। ट्रैफ़िक के भारी दबाव को देखते हुई यहाँ कोई पुलिसकर्मी तैनात न होना निराशाजनक है।