हरिद्वार

गंगा मैया के आशीर्वाद से ही सकुशल सम्पन्न होता है कावड़ मेला: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मां गंगा की पूजा उपरांत कहा कि करोड़ों शिवभक्तों आस्था के इस मेले पर हम जितनी व्यवस्थाएं कर ले लेकिन भारी भीड़ बढ़ने करोड़ों शिवभक्तों के आवागमन पर मां गंगा की कृपा ही ऐसी रहती है कि हर वर्ष मेला सकुशल सम्पन्न होता है मां गंगा हरिद्वार वासियों के साथ साथ शिवभक्तों पर विशेष कृपा कर कई गुना व्यापार हरिद्वार के व्यापारियों को देती है हम सभी हाथ जोड़कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां गंगा से मेला सकुशल सम्पन्न होने की कामना करते है। शिवभक्तों से भी अपील है जिस प्रकार की विवाद की घटनाएं सामने आ रही है ऐसा न करे जिससे हरिद्वार की मर्यादा गरिमा खराब हो किसी को कष्ट हो। अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि हम मां गंगा से मेला सकुशल सम्पन्न होने की कामना करने के साथ शिवभक्तों से भी अपील करते है कि हरिद्वार की मर्यादा गरिमा का भी ध्यान रखे कावड़ यात्रा के दौरान उत्पात से बचे अनावश्यक विवाद पैदा न करे। मां गंगा को स्वच्छ बनाने में सहयोग करते हुए किसी प्रकार की प्लास्टिक गंदगी मां गंगा में न डाले। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रीत कमल, पंडित पवन शास्त्री, सोनू चौधरी, कुलदीप शर्मा, बृजमोहन शर्मा, युवराज बिष्ट, अभिनव चौरसिया, मनोज ठाकुर, सुनील मनोचा, महेश कुमार, रवि बांगा, राकेश सिंह और राजू जोशी रहे उपस्थित।

Related Articles

Back to top button