देहरादून

AIIMS ऋषिकेश के कुशल डॉक्टरों की सतर्क देखरेख में थराली आपदा के घायलों का हो रहा समुचित उपचार: त्रिवेंद्र

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) ऋषिकेश। हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश पहुँचे। उन्होंने हाल ही में थराली क्षेत्र में आई आपदा में घायल हुए व्यक्तियों एवं उनके परिजनों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। सांसद रावत ने एम्स के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से उपचार की जानकारी लेकर कहा कि एम्स के कुशल डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सतर्क देखरेख में घायलों का समुचित उपचार किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि शीघ्र ही सभी घायल स्वस्थ होकर अपने परिवारों के बीच लौटेंगे। उन्होंने घायलों एवं परिजनों का हौसला बढ़ाते हुए ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। साथ ही कहा कि इस कठिन घड़ी में सरकार और समाज, दोनों ही पूरी संवेदनशीलता और सहयोग के साथ आपदा पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

Related Articles

Back to top button