देहरादून

कांवड़ यात्रा में खाकी ने बतलाए मित्रता, सेवा व सुरक्षा के मायने

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) ऋषिकेश। राजधानी देहरादून पुलिस द्वारा बहुत ही सफलता से कांवड़ यात्रा को सम्पन्न करवाया जा रहा है व निरंतर कर्तव्यपथ पर खड़े रहकर कांवड़ियों की सेवा व सहायता को प्रतिबद्धता दिखाई जा रही है। वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान अपने निरंतर फर्ज में ‘मित्रता, सेवा व सुरक्षा के पूर्ण एहसास के साथ जिम्मेदारी का वहन किया जा रहा है। सोमवार को कांवड़ मेले के अंतिम सोमवार पर कांवड़ियों की असंख्य भीड़ ऋषिकेश व रायवाला क्षेत्र में उमड़ी, जिसे नियंत्रित करने को ऋषिकेश पुलिस द्वारा पूरे दमखम के साथ मोर्चा सम्भाला गया। इस बीच ऋषिकेश मार्ग पर भारी यातायात संभाल रहे ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा द्वारा टीम संग स्वयं से व्यवस्थाओं को बरकरार रखा जा रहा था, जिस बीच भारी जाम एक एम्बुलेंस फंस गई तो शिशुपाल राणा द्वारा एम्बुलेंस के आगे से सभी कांवड़ वाहनो को एक तरफ करते हुए एम्बुलेंस को उसके गंतव्य को रवाना किया गया। जिसके उपरान्त उनके द्वारा कांवड़ में आये श्रद्धालुओं के वाहनो को भी जाम से बाहर निकाल उनके मार्ग की ओर प्रशस्त किया गया। वहीं कांवड़ मेले में हरिद्वार दर्शन को दिल्ली से कांवड़ में आये महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग से भरा रक टेम्पो हरिद्वार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया जिसपर मौके पर कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिस बल द्वारा सभी घायलों को बचाकर अस्पताल पहुँचाया। सभी घायलों को चोट आई है जिनका ईलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button