हरिद्वार

जीएसटी विभाग ने की 11 मोबाइल दुकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप

562 मोबाइल फोन का खरीद बिलों से किया जा रहा मिलान, लाखों रुपए की चोरी आई सामने, 11 टीमें गठित

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। जीएसटी विभाग ने मंगलवार को 11 मोबाइल दुकानों पर छापेमारी करते हुए खरीद, बिक्री के बिल, स्टॉक और टैक्स विवरण की बारीकी से जांच की गई है।

Oplus_16908288
मिली जानकारी के अनुसार अपर आयुक्त गढ़वाल ज़ोन पी.एस डुगरियाल के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त आर.एल वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को शिवालिक नगर, सलेमपुर महदूद ओर रोशनाबाद समेत कुल 11 मोबाइल दुकानों पर एक साथ जीएसटी विभाग (एसआईबी) ने छापेमारी की है। जिसमें 11 टीमों का गठन किया गया है ओर 50 अधिकारी शामिल है।
Oplus_16908288
वहीं जांच में 562 मोबाइल फोन ऐसे पाए गए, जिनका कोई वैध खरीद बिल नहीं था। ये वही फोन थे जो ग्राहकों तक बिना किसी रिकॉर्ड के पहुंचाए जा रहे थे। बिल बुक, खरीद दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए इनकी जांच की जा रही है।
Oplus_16908288
वहीं इस बाबत पर उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ दुकानदार बड़े पैमाने पर बिना बिल के मोबाइल बेच रहे हैं। पहली नजर में लाखों रुपए की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन मोबाईल फोनों का सत्यापन नहीं हुआ उन्हें जब्त कर लिया गया है, इसके अतिरिक्त बिल बुक और खरीद के बिल भी अभिग्रहीत कर लिये गये हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है।
Oplus_16908288
वहीं अधिकारियों का मानना है कि असली तस्वीर इससे कहीं बड़ी हो सकती है। इस छापेमारी से मोबाइल दुकान संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

Related Articles

Back to top button