खानपुर पुलिस ने किया सिर फिरे पति को गिरफ्तार, पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर जान मारने का था इरादा
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक सिर फिरे पति ने अपनी पत्नी के मजदूरी करने से नाराज होकर पत्नी के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उसकी पत्नी गम्भीर रूप से जल गई। महिला से संबंधित बड़े मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पूरे घटनाक्रम में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिस पर खानपुर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को 10 घंटे के अंदर अंदर धर दबोचा। जानकारी देते हुए खानपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया की बीते दिन 23 अक्टूबर को जिला सहारनपुर के मंसूरपुर गांव निवासी अंकित ने खानपुर थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके जीजा ने उसकी बहन के ऊपर जान से करने के इरादे से पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी, जिससे उसकी बहन गंभीर रूप से जल गई। उन्होंने बताया की हरिद्वार एसएसपी के कड़े निर्देश पर खानपुर थाना पुलिस की टीम ने आरोपी की धड़ पकड़ करते हुए आरोपी को रात में भोपा अंतर राज्य बॉर्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया आरोपी से पूछताछ करने मे सामने आया की मना करने पर भी पत्नी के रात में गाने की चरखी पर मजदूरी के लिए जाने से गुस्साए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया आरोपी विजयपाल उर्फ सेठु पुत्र चंन्दरू के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम मे खानपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल, एस आई कल्पना शर्मा, एसआई रूकम सिंह, हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल चालक जयपाल सिंह, कांस्टेबल सुखविंदर सिंह, कांस्टेबल सुधीर चौधरी आदि शामिल रहे।