हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। खानपुर पुलिस ने पोक्सो अधिनियम एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। खानपुर थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया शातिर आरोपी विशाल उर्फ तिनका लंबे समय से फरार चल रहा था, और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। उन्होंने बताया जिसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसके फल स्वरुप फरार आरोपी विशाल उर्फ तिनका को थाना झबरेड़ा क्षेत्र के डेलना गांव से गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गोवर्धनपुर प्रवीन रावत, कांस्टेबल सी पी अरविंद रावत आदि मौजूद रहे।