खटीमा कोतवाली क्षेत्र चकरपुर चौकी प्रभारी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किए पौधारोपण
राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश में पौधारोपण किए जा रहे हैं वहीं इस अवसर पर उत्तराखंड पुलिस सेवाएं प्रदान करने वाले उप निरीक्षक विकास कुमार ने अपनी टीम के साथ चौकी प्रांगण में पौधे लगाकर पर्यावरण को बढ़ावा देने का कार्य किया है। वहीं जानकारी देते हुए खटीमा कोतवाली क्षेत्र चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस देश भर में मनाया जा रहा है जिसमें पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए पौधे लगाकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। चौकी प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि इस मौके पर आज चकरपुर चौकी में कई तरह के छायादार पौधे लगाए गए हैं। चौकी प्रभारी ने बताया कि पर्यावरण मानव जीवन के लिए अत्यन्त लाभकारी है । छायादार पेड़ों से वातावरण शुद्ध रहता है।
हम सभी को पर्यावरण को बढ़ावा देना चाहिए। पर्यावरण हर जीव के लिए अति आवश्यक है। इस मौके पर चकरपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार, कां0 शांत लाल, कां0 महेश , रोकली, कां0 पूरन सिंह शामिल रहे।