खाटू श्याम प्रॉपर्टी डीलर द्वारा मीठे शर्बत की लगाई गई छबील
मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा: पंकज राणा
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में तपती गर्मी और धूप में कई जगह समाजसेवी मानवता का परिचय देते हुए राहगीरों के लिए शीतल पानी व मीठे शर्बत की छबील लगाकर सेवा कर रहे हैं। जिससे आने जाने वालों को शीतल जल पीने से बड़ी राहत मिल रही है। वहीं बहादराबाद क्षेत्र के सलेमपुर सिडकुल बाईपास रोड पर छबील लगाकर लोगों को ठंडा और मीठा शर्बत वितरित किया गया। जिसमें खाटू श्याम प्रॉपर्टी डीलर के पंकज राणा ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण कई जगह राहगर पीने के पानी के लिए परेशान देखे जाते हैं। वहीं दिन भर मेहनत मजदूरी करने वालों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु शीतल जल शर्बत की छबील लगाकर सेवा भाव से आने जाने वालों को शर्बत वितरण किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने मीठा शर्बत पीते हुए सराहना की गई खाटू श्याम प्रॉपर्टी डीलर के स्वामी पंकज राणा ने बताया कि हम सभी को ऐसे सेवा कार्य के लिए आगे आना चाहिए जो कि हर एक इन्सान के लिए पहला फर्ज है, बड़े सौभाग्य से ही मानव सेवा करने का अवसर मिलता है हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक ऐसी सेवाएं करते रहना चाहिए। वहीं खाटू श्याम प्रॉपर्टी डीलर के स्वामी पंकज राणा ने राहगीरों को राहत पर्यावरण को बचाने हेतु आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस दौरान खाटू श्याम प्रॉपर्टी के स्वामी पंकज राणा, पुखराज राज चौहान, लाड़ी सरदार, संदीप अक्षय कुमार, अर्जुन सिंह, सरदार, अमित, विपिन पुंडीर, विपिन, प्रमोद, अर्चित, मौजूद रहे।