सभी के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ सुंदर बनाया जा सकता है: किरण जैसल
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। मेयर किरण जैसल के नेतृत्व में वार्ड 57 जगजीतपुर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में वार्ड पार्षद मनोज परालिया एवं स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। अभियान में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और वार्ड की सड़कों, गलियों, नाले नालियों की सफाई की। अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि विशेष सफाई अभियान से आम लोग भी सफाई के प्रति जागरूक हो रहे हैं। सफाई अभियान के दौरान जगजीतपुर वासियों ने जिस प्रकार सहयोग किया वह प्रशंसनीय है। सभी के सहयोग से ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मेयर को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर मेयर ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। वार्ड पार्षद मनोज पारलिया ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण करना ही उनका उद्देश्य है। वार्ड में सफाई व्यवस्था सुधारने के साथ पथ प्रकाश व्यवस्था सहित जनहित के मुद्दों को लगातार हल किया जा रहा है। इस दौरान सैनेटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी, सफाई नायक सलेकचंद, राजेश दीपक सहित नगर निगम के कर्मचारी शामिल रहे।