भूपतवाला रानी गली में स्वामी विवेकानन्द जयंती के शुभ अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जनहित ट्रस्ट की ओर से आयोजित की गई ज्ञान प्रतियोगिता
ज्ञान प्रतियोगिता में कई छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक किया प्रतिभाग
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखण्ड के साथ ही आज देश भर में स्वामी विवेकानन्द जयंती मनाई गई। जिसमें कई अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं हरिद्वार भूपतवाला क्षेत्र के रानी गली स्थित आर जे क्लासेज में स्वामी विवेकानन्द जनहित ट्रस्ट के तत्वाधान में पिछले छह वर्षो से स्वामी विवेकानन्द जयंती पर एक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। जिसमें किसी भी विद्यालय के अलग अलग कक्षा के छात्र छात्राएं भाग लेते हैं। वहीं आज भी स्वामी विवेकानन्द जयंती के शुभ अवसर पर ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्रा ने प्रतिभाग किया। आर जे क्लासेज के व्यस्थापक राजा बाबू तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। वहीं सभी बच्चों द्वारा ज्ञान क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया गया। व परीक्षा अनुशासन और शान्ति पूर्ण संपन्न हुई। ज्ञान प्रतियोगिता में संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। वहीं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि विद्यालय की नियमित शिक्षा के साथ ही ज्ञान प्रतियोगिता होनी आवश्यक है जिससे युवा पीढ़ी को भारत के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। वहीं बच्चों के अन्दर शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ती है। ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 24 फरवरी को घोषित किया जाएगा। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अमित, आदित्य, हिमांशु, राजा बाबू तोमर आर जे क्लासेज संचालक शामिल रहे।