उत्तराखंड

प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में किया स्नान

हजारों श्रद्धालु आस्था के साथ गुरुद्वारा साहिब में अपनी मनोकामना हेतु करते हैं अरदास

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) उधमसिंह नगर। उत्तराखंड जिला ऊधमसिंह नगर के प्रसिद्ध श्री नानकमत्ता गुरूद्वारा साहिब में सोमवार को सोमवती अमावस्या के अवसर पर भारी संख्या में श्रधालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान करने के बाद दरबार साहिब में गुरुग्रंथ के दर्शन कर माथा टेका व सुख शान्ति की अरदास की। वहीं सोमवती अमावस्या के अवसर पर गुरूद्वारा साहिब में पहुंची संगत ने सुबह से ही कीर्तन, गुरु की वाणी का रसपान करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त किया, उसके पश्चात लंगर हॉल में पहुंच गुरु का लंगर ग्रहण किया। तो वहीं सोमवती अमावस्या के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें हल्द्वानी से बाल किशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड सेन्टर की टीम ने पहुंच कर अपनी सेवाएं प्रदान की, रक्तदान शिविर में कई रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया। वहीं मान्यता है कि सोमवती अमावस्या पर जो भी सच्ची श्रद्धा एवं आस्था के साथ दरबार साहिब में माथा टेकते हुए अपनी मनोकामना हेतु अरदास कराते हैं उनकी मनोकामना शीघ्र ही पूर्ण हो जाती है, अमावस्या के दिन दूर दराज से दिनभर श्रदलुओं की भारी भीड़ रहती है। वहीं इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब बाजार में मेला भी लगाया जाता है जिसमें तरह तरह की दुकानें लगाई जाती हैं जिसमें लोग खूब खरीददारी करते हैं।

Related Articles

Back to top button