देहरादून

कोटद्वार पुलिस ने धरा शातिर वाहन चोर, 8 दोपहिया वाहन बरामद

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) कोटद्वार। कोटद्वार में एक के बाद एक सात दोपहिया वाहन चोरी होने के मामले में कोटद्वार पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 8 दोपहिया वाहन बरामद किए है। बीती मंगलवार को कोटद्वार थाने को अलग अलग स्थानों से 7 लोगो के दोपहिया वाहन चोरी होने की शिकायतें मिली जिसपर कोटद्वार पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सभी घटनाओ के पैटर्न को समझा व थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला व सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर मुखबिरी तंत्रो को अभियुक्त की जानकारी जुटाने को कहा। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अभियुक्त की धरपकड़ को पुलिस द्वारा लगातार सक्रियता से कार्य करते हुए आज गुरुवार को कोटद्वार पुलिस ने अभियुक्त मनीष चन्द बुढ़ाकोटी पुत्र गोपीचंद, निवासी-पापरी शेरा पोस्ट नोदनू थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल को चोरी की कुल 08 दोपहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार किया, जिसमे से अभियुक्त द्वारा 7 कोटद्वार व एक 1 दून के डोईवाला क्षेत्र से चुराई गयी थी। अभियुक्त ने उक्त वाहन कोटद्वार में रेलवे कॉलोनी खंडहर के पास छुपाये थे। लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त स्कूटी चुराने में माहिर है और एक शातिर किस्म का वाहन चोर है। कह इससे पहले भी वाहन चोरी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है।

Related Articles

Back to top button