हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल द्वारा अपराध नियंत्रण को लेकर समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। प्रमेन्द्र डोभाल ने सख़्त लहजे में कहा कि किसी भी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए कोतवाली हरिद्वार नगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रही है। वहीं कोतवाली हरिद्वार नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं। जिसमें पुलिस टीम द्वारा एक वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, जानकारी के अनुसार कोतवाली हरिद्वार नगर क्षेत्र में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सैंकड़ों सीसीटीवी कैमरे चैक कर दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए खडखड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र हिल बाईपास रोड से अभियुक्त विकास को चोरी की बाईक के साथ दबोच लिया। साथ ही घटना में लिप्त विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया गया है।
अभियुक्त द्वारा बरामद बाईक कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की अन्य दो बाईक भी बरामद की गई है। अभियुक्त द्वारा कोतवाली रानीपुर व बिजनौर उत्तर प्रदेश से चोरी की गई थी। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम विकास पुत्र विजय निवासी झबरपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, विधि विवादित किशोर बताया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के पास से कुल तीन बाईक बरामद की गई है। कोतवाली हरिद्वार नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सतेन्द्र बुटोला, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र दत्त, कां0 सतेन्द्र भण्डारी,कां0 जसवीर सिंह व कां0 शिव शंकर मौजूद रहे।