
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सिद्धार्थ फ़ार्म में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी रईस उर्फ शोएब (पुत्र उमरदराज, ग्राम सराय निकट उमर मस्जिद) नशे का आदी बताया गया है और इससे पहले भी वह चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। जानकारी के अनुसार घटना 11 सितंबर की है जब वादी सिद्धार्थ वशिष्ठ ने अपनी फॉर्म सिद्धार्थ ट्रेडर्स, पुरानी सब्जी मंडी मोहल्ला दलालान, ज्वालापुर से 02 टिन फॉर्च्यून तेल चोरी होने की तहरीर कोतवाली ज्वालापुर में दी। मामले में मुकदमा संख्या 516/2025 धारा 305(A) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद चैकिंग अभियान चलाया और आरोपी को नहर पटरी, रेगुलेटर पुल के पास से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 02 कनस्तर फॉर्च्यून तेल और 01 कनस्तर मधुसूदन देशी घी बरामद किए गए। मुकदमे में धारा 317 बीएनएस भी जोड़ दी गई है। इस सफलता के लिए पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनीष भंडारी, कांस्टेबल अनिल चौहान और कांस्टेबल खजान सिंह शामिल रहे।











