लक्सर

कोतवाली पुलिस कर रही अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही, विभाग की कार्यवाही के बाद भी हौसले बुलंद

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में अवैध कच्ची शराब का धंधा जोरों पर है, आए दिन कोतवाली पुलिस अवैध कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। बावजूद इसके आबकारी विभाग भी अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही तो कर रहा पर शराब तस्करो के हौसले बुलंद है। लक्सर क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के कारोबार करने वाले माफियाओं पर कोई कार्यवाही धरातल पर देखने को नहीं मिल रही, जिसके चलते क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार चरम सीमा पर है, जिसका जिम्मा भी अब लक्सर कोतवाली पुलिस उठती नजर आ रही है। उसी क्रम में आगामी त्योहारों के मध्य नजर एसएसपी के निर्देश पर लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम ने भिक्कमपुर के बाणगंगा क्षेत्र में रात कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के ठिकानो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जहा से पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान पटैर व खेतों से कच्ची शराब बनाने वाले 1500 लीटर लाहन को बरामद करते हुए नष्ट किया है। लक्सर पुलिस का कहना है आगामी त्यौहारो के चलते शराब माफिया भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की फिराक में थे जिसके खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस का कहना अवैध शराब की रोकथाम के लिए आगे भी लगातार अभियान जारी रहेगा पुलिस टीम में भिक्कमपुर चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल ध्वजवीर, कांस्टेबल इन्दर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button