कुंभ मेला 2027 श्रद्धालु, स्थानीय जनता, व्यापारी सहित सभी के हितों का ध्यान रखते हुए तैयार हो योजनाएं: सुनील सेठी
रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। आज सीसीआर पर कुंभ मेला अधिकारी द्वारा आयोजित बैठक के दौरान अपने सुझाव सौंपते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी एवं जिला महामंत्री प्रांतीय उद्योग संजय त्रिवाल ने संयुक्त रूप से कुंभ मेला अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें जनहित में कई योजनाओं को शामिल करने एवं अव्यवस्थाएं दूर करने के लिए सुझाव सहित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने सुझाव के दौरान शहर में वाई फाई केबल सहित अन्य तारो के मक्कड़ जाल को कुंभ मेला से पूर्व हटाने की मांग रखी। जिसके कारण रोजाना दुर्घटना होती है। साथ ही हिल बाईपास की समुचित व्यवस्था इसे खोलने की मांग, निशुल्क सुलभ शौचालय, पार्किंग, पानी के स्थाई प्याऊ, डिवाइडरों पर हैरिटेज पोल, आवारा पशुओं की रोकथाम , हरकी पोड़ी भिखारी मुक्त सहित असमाजिक तत्वों के बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान एवं मुख्यता खड़खड़ी सुखी नदी रपटे पर बरसती पानी से सुरक्षात्मक प्रभावी कदम उठाए जाने सहित धार्मिक भीमगोड़ा कुंड का सौंदर्यीकरण प्रमुख सुझाव रहें। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने मनसा देवी भगदड़ की पुनरावृति रोकने के लिए मंदिरों पर विशेष व्यवस्थाएं एवं भीड़ नियंत्रण को अतिरिक्त टास्क फोर्स का गठन सहित निकासी, प्रवेश द्वारों की संख्या बढ़ाई जाने की मुख्य मांग रखते हुए भूमिगत विद्युत पोल की मरम्मत कर उन्हें सड़को के किनारे लगाने की मांग एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की मांग की। सुनील सेठी ने कुंभ मेला अधिकारी से मांग करते हुए कहा कि योजनाएं ऐसी हो जिससे किसी भी व्यापारी का व्यापार प्रभावित न हो और हरिद्वार का भव्य सौंदर्यकरण भी हो ऐसे कार्य कुंभ मेले बजट से किए जाए। कुंभ मेले का बजट जो भी जनता के उपयोग के लिए लगाया जाए उससे स्थाई कार्य करवाए जाए जिससे उसका लाभ कुंभ के बाद भी स्थानीय जनता सहित श्रद्धालुओं को मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद प्रीत कमल, मनीष कुमार, युवराज बिष्ट उपस्थित रहे ।