कुंभकर्णी नींद में सोया विद्युत विभाग, गर्मी सीजन से पूर्व नहीं कर रहा ट्रांसफार्मर की समुचित व्यवस्था: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिख अवगत करवाया कि हरिद्वार के कई यात्री बाहुल्य इलाके गर्मी सीजन में विद्युत कटौती के साथ बार बार रात्रि विद्युत कट लगने से परेशान रहते है। जहां की स्थानीय जनता के साथ यात्री भी परेशान होते है विशेषकर हरकी पोड़ी से सटे हुए इलाके जिसमें मुख्य उतरी हरिद्वार भूपतवाला खड़खड़ी नई बस्ती, अपर रोड, मायापुर बस स्टैंड, एवं बाजारों के है जिसके लिए पिछले सीजन पर विद्युत कटौती ओवरलोड की समस्या से जनता यात्रियों के लिए मुसीबत बनी तब ही विभागो को लिखित अवगत करवाया गया कि किन इलाकों में ओवर लोड की समस्या है जिसे अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगा दूर किया जा सकता है, लेकिन अब दूसरा सीजन शिवरात्रि से शुरुवात होने की तैयारी में है और अब तक विद्युत विभाग द्वारा कोई स्थाई समाधान वहां नहीं किए जिसके कारण फिर एक बार यात्री ओर स्थानीय जनता व्यापारियों को इस समस्या से निपटना पड़ेगा। विभाग के कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारी सरकार की छवि को जनता के सामने खराब करने की कोशिश कर रहे है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन है कि कार्यवाही करते हुए जनहित में इन कार्यों के लिए विभागो को निर्देशित करे कि जल्द से जल्द समय रहते समस्या का निदान किया जाए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, प्रीत कमल सारस्वत, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, दीपक शर्मा, अनिल कोरी, राकेश सिंह,पवन पांडे, रमन सिंह, अनिल शर्मा रहे।