हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी

सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस टीम के साथ पहुंचे हरकी पैड़ी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी पर पहुंच कर गंगा में डुबकी लगा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आज प्रातः काल से ही हरकी पैड़ी व आस पास के गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। वहीं रेलवे स्टेशन से हरकी पैड़ी तक श्रधालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। देश भर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करते हुए दान पुण्य कर जीवन धन्य किया। वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर हरिद्वार पुलिस प्रशाशन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरिद्वार के मुख्य चौराहों पर व हरकी पैड़ी एवं अन्य गंगा घाटों पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें कल शाम से ही पुलिस के जवान अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे। हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल अपनी टीम के साथ हरकी पैड़ी व आस पास के गंगा घाटों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, यातायत व्यवस्था को बेहतर बनाने में यातायत पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार द्वारा मुख्य चौराहे पर व चंडी चौक से देहरादून हाईवे, पर यातायत पुलिस की उचित व्यवस्था की गई। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा हरिद्वार पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button