हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में मकर संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस जवान रहे तैनात

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश पसरीचा) हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में आज मकर संक्रांति पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा जी में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कड़ाके की सर्दी में भी श्रद्धालुओं में श्रद्धा व आस्था देखने को मिली जहां प्रातः काल में हरकी पौड़ी गंगा घाट व आस पास के घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। जहां हरकी पौड़ी क्षेत्र व अन्य स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में ट्रैफिक पुलिस डटी रही वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मकर संक्रांति पर प्रातः काल से लेकर शाम तक करीब 4 लाख 90 हजार श्रद्धालु हरकी पौड़ी व अन्य गंगा घाटों पर स्नान कर अपने गंतव्य को प्रस्थान चुके हैं। हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाके की सर्दी में भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में देखते हुए श्रद्धालुओं द्वारा प्रशंसा की गई। वहीं हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं एवं समस्त पुलिस कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय यात्रा की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button