लक्सर

लक्सर पुलिस की अवैध खनन पर कार्यवाही, एक JCB सहित एक डंपर को किया सीज

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए स्वतंत्र स्टोन क्रेशर के पास अवैध खनन कर रही एक JCB मशीन और एक डंपर को पकड़ कर सीज किया है। लक्सर कोतवाल राजीव रोथाण ने बताया कि हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल द्वारा अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस पर लक्सर पुलिस उपाधीक्षक निहारिका सेमवाल ने कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम व धरपकड़ को अंजाम देने के लिए लक्सर कोतवाली प्रभारी को अलग-अलग टीमे गठित कर निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया उसी क्रम में रात गठित पुलिस की टीम में शामिल भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज नोटियाल, हेड कांस्टेबल पंचम प्रकाश और कांस्टेबल गंगा सिंह सहित कांस्टेबल अमित द्वारा भोगपुर बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की गई उन्होंने बताया छापेमारी के दौरान स्वतंत्र स्टोन क्रशर के समीप अवैध खनन करते हुए पुलिस टीम ने एक JCB और एक डंपर को पड़कर अवैध खनन में सीज किया है जिसकी रिपोर्ट अलग से उप जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की गई है।

Related Articles

Back to top button