लक्सर पुलिस ने लाखों रूपये की अवैध स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
वीडियो: बरेली से लक्सर में स्मैक की तस्करी करने आया था आरोपी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। उत्तर प्रदेश के बरेली से लक्सर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने आए एक तस्कर को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर के कब्जे से 22 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत साडे 6 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी स्मैक तस्कर अरबाज उत्तर प्रदेश के थाना फतेहगंज जनपद बरेली का रहने वाला है।
वहीं लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल का कहना है मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के अंतर्गत नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा वह मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री अभियान के तहत अग्रसरत है उनकी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाया जा सके।