

(गगन शर्मा) हरिद्वार। एमटीपी चेरिटेबल सोसाइटी ने पैनासोनिक लाइफ सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सीएसआर परियोजना (एंकर स्किल स्कूल के माध्यम से कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
इस परियोजना के तहत अब तक 3500 से भी अधिक युवाओ को विभिन्न कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमे से 2441 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ व 359 युवाओं ने स्वरोजगार को अपनाया।
गत वर्ष 500 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमे से 338 युवाओं ने रोजगार व 52 युवाओं ने स्वरोजगार प्राप्त किया। इस परियोजना के अन्तर्गत युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जैसे कि मोल्डिंग मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिकल असेंबलिंग, मोबाइल रिपेयरिंग एवं होम एप्लायंसेज रिपेयरिंग आदि। परियोजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न कंपनियों के साथ समझौता किया गया।
परियोजना के परिणामस्वरूप, सभी समुदाय में युवाओं के कौशल में सुधार हुआ और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिली। इस परियोजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक समुदाय एवं महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया। पैनासोनिक कंपनी के सीएसआर मैनेजर त्रिपुरारी राय ने बताया कि ट्रेनिंग में युवाओं के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है इसलिए तकनीकी परीक्षण के साथ साथ कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, फाइव एस, काईजन एवं बेसिक कंप्यूटर पर भी ध्यान दिया जाता है।
एम.टी.पी सोसाइटी ने सीएसआर परियोजना के तहत कौशल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था ने न केवल युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया, बल्कि उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किए। संस्था के अध्यक्ष विनय गर्ग ने बताया कि आगे भी सीएसआर परियोजना के तहत कौशल विकास में कार्य किया जाता रहेगा एनजीओ का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। एंकर स्किल स्कूल के मुख्य प्रशासक राकेश अरोड़ा ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा युवा तक पहुंचाने के लिए रोजगार रथ चला जा रहा है। युवाओं के रोजगार के लिए रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी उनको उद्देश्य 500-550 युवाओं को अलग-अलग कोर्स में प्रशिक्षित करना और उनका रोजगार व स्वरोजगार सुनिश्चित करना है।