लक्सर

अवैध स्मैक के साथ आरोपी चढ़ा लक्सर पुलिस के हत्थे

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध स्मैक बरामद की है। लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा जिले को नशा मुक्त बनाने व अवैध शराब, स्मैक, चरस आदि तस्करों की कमर तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया अभियान के तहत लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकार निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में लक्सर पुलिस की गठित टीमों द्वारा लगातार सघन चेकिंग व सुरागरसी पतारसी की जा रही है। उसी क्रम में गठित पुलिस की टीम में, शामिल एसआई अंशुल अग्रवाल, हेड कांस्टेबल रियाज अली और हेड कांस्टेबल मोहन खोलिया द्वारा एक आरोपी को लक्सर क्षेत्र से 7 पॉइंट 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया आरोपी स्मैक तस्कर मुरसलीन पुत्र मुनीस लक्सर के जैनपुर खुर्द गांव का निवासी है जिसके खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा पंजीकृत है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाए जा रही है वहीं आरोपी मुरसलीन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button