लक्सर

लक्सर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, 25 लीटर कच्ची शराब सहित मय भट्टी उपकरण बरामद, मौके से आरोपी फरार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियो के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 25 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण सहित हजारों लीटर कच्ची बनाने वाले लहन को नष्ट किया है जबकि मौके से आरोपी फरार हो गया एसएस आई मनोज गैरोला ने बताया नशा मुक्ति देव भूमि अभियान 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेद्र सिंह डोभाल द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने व शराब स्मैक चरस आदि की तस्करी करने वाले तस्करों की कमर तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के दृष्टिगत लक्सर पुलिस द्वारा भी लगातार टीमे गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गठित लक्सर पुलिस की टीम ने नियामतपुर गांव के मार्ग पर स्थित गन्ने के खेत के पास नाले से 25 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण सहित मौके से कच्ची शराब बनाने वाले 2000 लीटर लहन को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया इस दौरान आरोपी अमित पुत्र तेजपाल उर्फ तेजू निवासी खेड़ी कला मौके से फरार हो गया आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाए जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी क्षेत्र में नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस टीम में एसआई कर्मवीर सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद भाटी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल सचिन सहित कांस्टेबल चालक लाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button