लक्सर

लक्सर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। कोतवाली लक्सर पुलिस ने अकोढा कला मार्ग पर हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन, नकदी और एक नाजायज चाकू बरामद किया गया है। पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। बता दे क्षेत्र के खण्डजा कुतुबपुर गाव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 नवम्बर को अकोढा कला जाने वाले रास्ते पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन और 1000 रुपये की नकदी लूट ली थी। घटना की सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासे के निर्देश दिए। जिस पर ब प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण ने विशेष टीम गठित कर सुरागरसी शुरू की। टीम ने मैनुअल पुलिसिंग तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 नवम्बर को अकोढा कला निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने साथी अमन उर्फ काका के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने यह भी बताया कि वह लोगों को डराने के लिए चाकू साथ रखता है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ओपो मोबाइल, 500 रुपये नकद और एक नाजायज चाकू बरामद किया है। और वही अब पुलिस फरार आरोपी अमन उर्फ काका की तलाश में जुटी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसएसआई लोकपाल परमार, एसआई दीपक चौधरी, कांस्टेबल अरविंद चंदेल और होमगार्ड लोकेश शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button