लक्सर पुलिस ने अवैध खनन में तीन वाहनो को किया सीज, एसडीएम को भेजी रिपोर्ट
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तीन वाहनों को सीज किए है। लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाई जाने के लिए जिले भर के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया उसी क्रम में लक्सर पुलिस क्षेत्राअधिकारी निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम व धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया गठित पुलिस की टीम में शामिल एस आई कमलकांत रतूडी, एसआई कर्मवीर सिंह, कांस्टेबल रविंद्र चौहान और कांस्टेबल अरुण द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन से लदे एक ट्रक और दो ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया गया है जिसकी रिपोर्ट अलग से एसडीएम लक्सर को प्रषित की गई है उन्होंने कहा अवैध खनन के खिलाफ आगे भी लगातार कार्यवाही जारी है।