हरिद्वार

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यातायात जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना एन०एस०एस इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिव्या प्रेम सेवा मिशन परिसर चंडीघाट हरिद्वार में विद्यालय के आयोजकों के निमंत्रण एवं निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात के आदेशानुसार यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपर उप निरीक्षक यातायात प्रदीप कुमार सिंह, अपर उप निरीक्षक यातायात अमरवीर तथा अपर उप निरीक्षक यातायात दीवान सिंह द्वारा लगभग 50 एन०एस०एस अभ्यर्थियों को यातायात संबंधी सभी जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही उनको बताया गया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए, हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए आदि उनको ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन, ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक नियमो आदि के विषय में भी बताया गया। एन०सी०सी कैडेट्स से यातायात संबंधी कई प्रश्न पूछे गए एवं उनके द्वारा पूछे गए समस्त प्रश्नों के समुचित उत्तर प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अजय सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी अमरीश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। आपको बताते चलें कि आए दिन ट्रैफिक के नियमों की जानकारी न होने के अभाव में पूरे देश भर में सैकड़ों दुर्घटनाएं देखने को मिलती है, खास कर सबसे ज्यादा दुर्घटना आम जन के द्वारा ग़लत तरीके से वाहनों को चलाने से एवं नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहनो को सड़कों पर दौड़ाने से प्रकाश में आती है, वाहन दुर्घटनाओ को रोकने के लिए ही यातायात पुलिस द्वारा समय पर यातायात के नियमों की जानकारी देकर जन समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।

Related Articles

Back to top button