रुड़की

विधायक ममता राकेश ने क्रिस ज्योति एकेडमी में किया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) भगवानपुर। क्रिस ज्योति एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधायक ममता राकेश ने फीता काटकर इस खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद को भी अहमियत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। इस मौके पर प्रधानाचार्य बीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, अराधना, अंजू, जैरी, रेखा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button