रुड़की

विधायक उमेश कुमार शर्मा ने 121 निर्धन कन्याओं का कराया सामूहिक विवाह, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की/हरिद्वार। खानपुर क्षेत्र के विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार शर्मा द्वारा ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में 121 बेटियों का सामुहिक विवाह खुशनुमा वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें देहरादून से लेकर हरिद्वार, खानपुर व नारसन तक के लोग अपने परिवार सहित इस विवाह समारोह में पहुंचे। लगभग-लगभग तीस हजार की भीड़ में आशीर्वाद देने के लिए यहां पहुंचे विधायक उमेश कुमार शर्मा और उनकी धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने तमाम वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया। सभी आए मेहमानों के लिए शानदार भोजन की व्यवस्था की गई थी। हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में पचास मंडप बनाए गए जिसमें बारी-बारी से सभी हिंदू बेटियों का पुरोहितों द्वारा विवाह संपन्न कराया गया, वहीं मुस्लिम लड़कियों का निकाह ज्वालापुर स्थित मदरसे में कराया। सभी बेटियों के दहेज का सामान बसों वाहनों द्वारा उनके घर तक पहुंचाया गया इसके अलावा विभिन्न स्थानों से आय वर्ग वधुओं का सामान भी ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया गया। शादी का माहौल देखकर तमाम वर-वधू के परिवार के लोग बड़े उत्साहित और प्रसन्नचित मुद्रा में नजर आए। विधायक उमेश कुमार शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी सोनिया शर्मा ने सभी वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया और सभी के सुखमय जीवन की मंगल कामना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के सामूहिक विवाह कार्यकर्मों का आयोजन का संकल्प दोहराया। विधायक उमेश कुमार की टीम के सदस्यों द्वारा प्रातः से शाम तक पूरे पंडाल की देखरेख एवं व्यवस्था बेहतर ढंग से संभाली गई। इस अवसर पर आनंद सेठ, नवीन पंडित, संजय पाठक, विनोद पंडित, राव इमरान, जुबेर काजमी, तुषार जोशी, तनुज राठी, बंटी, मनोज कश्यप, नीलम चौधरी, मानसी मिश्रा, जुबेर अली, दीपक कुमार, शबनम, कारी उस्मान अली, मोहम्मद याकूब व मुरसलीम अहमद पूर्व सभासद, आस मोहम्मद, राव मोहम्मद उमर, रजत कुमार, सैयद नफीसुल हसन, डॉक्टर मोहम्मद साजिद, सपना चौहान, अजीत व सुशील आदि बड़ी संख्या में प्रमुख लोग मौजूद रहे। विवाह समारोह का संचालन प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी तथा प्रेम सिंह चौहान द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button