लक्सर

लक्सर तहसील के अमीन व उसके अनुसेवक को विजिलेंस की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रेंगे हाथो किया गिरफ्तार

फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर में शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने लक्सर तहसील के एक अमीन और उसके अनुसेवक को 10 की रिश्वत लेते हुए बालवाली तिराहे से रंग हाथो गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ ने विजिलेंस टीम के शिकायती टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर बताया था, कि उसने अपने नाम के टेंपो ट्रेवलर व अपनी पत्नी के नाम से मिनी बस को करीब 4 साल पहले किसी को बेच दिया था, लेकिन दोनों वाहनों के बेचने संबंधी कागजात गलती से आग में जलने के कारण नष्ट हो गए, जिसके कारण वाहन किसको बेचा गया है उसे इसकी जानकारी नहीं थी। वही दोनों वाहनों की वसूली के संबंध में जारी आरसी को परिवहन विभाग को वापस करने व जेल भेजने से बचाने के एवज में संग्रह अमीन रवि पाल द्वारा उससे रिश्वत की मांग की गई, जिसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस की टीम से की जिस पर कार्यवाही करते हुए देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने आज बालावाली तिराहे से संग्रह अमीन रवि पाल व उसके अनुसेवक पदम प्रकाश को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद विजिलेंस की टीम ने उनसे घंटे पूछताछ की और दोनों को अपने साथ ले गई।

Related Articles

Back to top button