हरिद्वार

प्रेरणा स्वरूप थे लाल बहादुर शास्त्री: देवेंद्र प्रजापति

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आज शिव सेना जिला कार्यालय कटारपुर चौक पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम गढ़वाल मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में शास्त्री को याद कर जयंती कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी शिव सैनिको ने जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की नीतियों से प्रभावित होकर सभी शिव सैनिको ने लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर पुष्प अर्पित किए, पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गढ़वाल मंडल प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने बताया की लाल बहादुर शास्त्री के सरल स्वभाव सौम्य विचारो से जो हमे प्रेरणा मिलती है वह हमे जीवन में सही तरीके से जीने की सीख देती है, और हम सभी को अपने जीवन में अच्छे लोगों की अच्छाइयों को कभी भुलाया नहीं चाहिए। पुष्प श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित गढ़वाल मंडल उप प्रमुख रवि बखसी, गढ़वाल मंडल सचिव सत्यवीर सिंह राठौड़, प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौहान, हरिद्वार किसान मोर्चा जिला प्रमुख नूतन उपाध्याय, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा संपर्क प्रमुख नेमचंद सैनी, रानीपुर विधानसभा प्रमुख अजय कुमार कश्यप, राजू राठौर, प्रशांत कुमार, कुलदीप कुमार, सरवन कुमार, रवि कुमार, निशांत प्रजापति शेखर, सुनील आदि पदाधिकारि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button