वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गंगा घाट पर धूमधाम से मनाया गया लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार धर्मनगरी में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी सहित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार जय जवान जय किसान का नारा देने वाले भारत रतन लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के साथ-साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इनका कार्यकाल भले ही 18 महीने का रहा हो पर इतनी छोटी सी अवधि में उन्होंने अपने कड़े फैसलों और कार्य क्षमता से दुनिया भर को अपना कायल बना दिया था। वहीं हरिद्वार में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा गंगा घाट पर धूमधाम के साथ लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस बुधवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया है। साथ ही जयंती के अवसर पर जगह-जगह अनेक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया गया।