पिरान कलियर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, भूमि से हटाए गए अवैध कब्जे
जावेद अंसारी उत्तराखंड प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(जावेद अंसारी) पिरान कलियर। हज़रत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स/मेले के बीच प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाने की प्रस्तावित भूमि से अवैध कब्जे हटवा दिए। बृहस्पतिवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ रहमतपुर रोड पहुंचे। टीम ने थाने की भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाया और सीमांकन के निशान लगाए। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों की सख्ती देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यह भूमि थाने की स्थापना के लिए अधिग्रहित है, दोबारा कब्जा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सिंचाई विभाग की भूमि और मेला क्षेत्र से भी अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उर्स/मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, तहसीलदार विकास अवस्थी, मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार, थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कानूनगो प्रवीण कुमार त्यागी, लेखपाल गुलबसा, एसएसआई बबलू चौहान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, नगर पंचायत ईओ कुलदीप चौहान सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।