बागेश्वर

रजत जयंती समारोह पर गरुड़ में बृहद बहुद्देशीय शिविर आयोजित

बागेश्वर जिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं, योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने पर दिया जोर

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) बागेश्वर। उत्तराखण्ड रजत जयंती समारोह के अवसर पर आज विकास खण्ड गरुड़ मैदान में बृहद बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा जनसामान्य को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई तथा मौके पर ही लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच, आयुष उपचार, होम्योपैथिक सेवाएं एवं परामर्श दिए गए। समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, पशुपालन, कृषि, उद्यान, मत्स्य, उद्योग, श्रम, पंचायत राज, सहकारिता एवं दुग्ध विकास विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। पुलिस विभाग ने सुरक्षा, जनजागरूकता एवं महिला सहायता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों हेतु भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

शिविर के दौरान आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना। कुल प्राप्त शिकायतों में से अधिकांश का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि “जनता की समस्याओं का समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी शिकायत को लंबित नहीं रहने दिया जाएगा।”

इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने उत्तराखण्ड राज्य के गठन के इतिहास, राज्य आंदोलन के संघर्षों तथा राज्य बनने के उपरांत प्राप्त उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने कहा कि राज्य की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित यह शिविर जनता तक शासन की योजनाओं को सीधे पहुंचाने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के गठन के समय अनेक चुनौतियां थीं, किंतु आज राज्य निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति अपने परिश्रम से अपनी नियति बदल सकता है, और प्रशासन का लक्ष्य है कि जिला निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे। शिविर के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्या ने महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्तराखण्ड राज्य की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला।

इस दौरान महालक्ष्मी कीट, सहकारिता विभाग के पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को ₹4 लाख के विभिन्न उद्योगों हेतु चेक वितरित किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम करके नारीशक्ति का भी सम्मान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को शिविर के सफल संचालन हेतु निर्देश दिए और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर बल दिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी, सीडीओ आरसी तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल, ब्लाक प्रमुख गरुड़ किशन सिंह बोरा, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, बबलू नेगी, घनश्याम जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख नंदन थापा, कनिष्क प्रमुख भावना खुल्बे सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button