देर शाम युवक को मारी गोली, युवक की मौत, गोलियों की गड़गड़ाहट से थर्राया जमालपुर
रो-रो कर एसएसपी के आगे बोली एक महिला, सर कनखल में दिन निकलते ही चलनी शुरू हो जाती है गोलियां: वीडियो

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे सरेराह गोलियां बरसाने से भी नहीं हिचक रहे। घटना कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत की कनखल के दयाल एनक्लेव, जमालपुर की है जहां देर शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं गोलियों की आवाज सुनकर लोग घरों में दुबक गए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं मृतक की पहचान 18 वर्षीय सुमित चौधरी पुत्र पप्पन के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद परिजन उसे भूमानंद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ओर परिवार में मातम छा गया।

सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। कनखल थाने की पुलिस टीम भी दयाल एनक्लेव क्षेत्र में आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। हत्या के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाये है, पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं एक महिला एसएसपी साहब के आगे रो-रो कर बोली, सर कनखल के लड़के गोलियां चला रहे हैं दिन निकलते ही गोलियां चलनी शुरू हो जाती है। वहीं एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल व एसपी सिटी पंकज गैरोला ने घटना की जानकारी ली। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।