हरिद्वार

उर्मी धाम पर देर रात कुछ लोगों ने मारे पत्थर, लाठी डंडे भी दिखे हाथ में, जमकर मचाया उत्पाद

दुकानदार द्वारा यात्रियों से कोल्डड्रिंक पर मनचाहे लिए जा रहे थे पैसे, सवाल पूछने पर भड़का दुकानदार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सप्त ऋषि चौकी क्षेत्र में देर रात एक दुकानदार के साथ कुछ लोगों द्वारा उर्मी धाम आश्रम पर जमकर पत्थर मारते हुए उत्पाद मचाया है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार उर्मी धाम आश्रम पर कुछ यात्री रुके हुए थे पास में एक दुकान से एक यात्री ने कोल्डड्रिंक मांगी जिसके चलते दुकानदार द्वारा कोलड्रिंक पर मनचाहे पैसे मांगे गए सवाल पूछने पर दुकानदार आग बबूला हो गया और अपने साथियों को बुलाकर उर्मी धाम आश्रम में देर रात तोड़कर कर जमकर उत्पाद मचाया है।

वहीं उर्मी धाम प्रबंधक लाल यादव ने सप्त ऋषि चौकी पर तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है साथ ही एसएसपी हरिद्वार से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। वहीं उर्मी धाम प्रबंधक ने बताया कई हजारों रुपए के नुकसान के साथ कर्मचारी चोटिल ओर भयभीत है। उन्होंने बताया कि कल रात्रि गंगा विहार के दुकानदार से उर्मी धाम का एक कर्मचारी कोल्डड्रिंक की बोतल, पानी की बोतल खरीदने गया जिस पर रात 12 बजे कहकर पहले दुकानदार ने अतिरिक्त पैसे चार्ज किए उसके बाद जब आश्रम में रुके यात्री ने उस पर एक्सपायरी डेट देखी तो बोतल वापिस करने कर्मचारी को दुकानदार के पास भेजा।

Oplus_16908288
आरोप है कि नशे में बैठा दुकानदार तिल मिला उठा और उसने बोतल उसके मुंह पर मार दी, जिस पर कर्मचारी का उससे विवाद हो गया, विवाद का पता लगने पर जब उर्मी धाम प्रबंधक उनसे बात करने गए तो अचानक वाद विवाद में उसने अन्य लड़के बुला कर एक उर्मी धाम के प्रबंधक सहित कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पत्थर मारे, जब प्रबंधक ने आश्रम के गेट बंद कर लिए तो बाहर से बुलाए गए लड़कों ने पत्थर मारकर देर रात तो हंगामा किया। जिस पर रात्रि में 112 पर सूचना होते ही पुलिस ने मामला शांत करवाया।

उर्मी धाम प्रबंधक ने बताया कि मालिकों द्वारा नुकसान, कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है साथ ही नुकसान की भरपाई की जाए। कर्मचारियों में भय का माहौल है वो डरे हुए है और साथ उर्मी धाम में रह रहे सभी यात्री डर के मारे रुम खाली करके चले गए, प्रबंधक द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं इस बाबत पर सप्त ऋषि चौकी प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि मारपीटाई का मामला प्रकाश में आया है, कोल्डड्रिंक पर दुकानदार द्वारा ज्यादे पैसे लेने की बात सामने आई है और दोनों पक्षों को चौकी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button