डांट से नाराज होकर घर से निकली दो नाबालिक बच्चियों को लक्सर पुलिस ने सकुशल किया बरामद, लौटाई परिवार की खुशियां
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। 11 नवंबर को कोतवाली लक्सर क्षेत्र के खेड़ी खुर्द निवासी असरफ व मुस्तकीम द्वारा लक्सर कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को दोपहर के समय उनकी दो नाबालिक बेटियां जिनकी उम्र 14 व 15 वर्ष है जो कि घर से नाराज़ होकर बिना किसी को बताए कहीं चली गई हैं। जिसके बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन बच्चियों की कोई खबर नहीं मिली। जिस पर सूचना मिलने के बाद से ही लक्सर पुलिस टीम ने DCRB व अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रसार प्रचार किया गया तथा थाना स्तर पर अपहर्ताओं की तलाश हेतु सुराग पतारसी कर व आस पास के लोगों से जानकारी जुटाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।
वहीं जानकारी के मुताबिक 12 नवंबर को गठित टीम द्वारा दोनों बच्चियों को उत्तर प्रदेश के चंदौसी रेलवे स्टेशन से सकुशक बरामद कर आवश्यक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया, लक्सर पुलिस टीम द्वारा दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार जताया। बच्चियों को बरामद करने वाली पुलिस टीम में राजीव रौथाण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, उप निरीक्षक दीपक चौधरी, उप निरीक्षक एकता ममगाई, कांनि० प्रकाश खनेड़ा शामिल रहे।